झारखंड

jharkhand

Corona Updates: झारखंड में मिला कोविड-19 का एक मरीज, पूरे देश में अब तक 35 की मौत

By

Published : Apr 1, 2020, 10:20 AM IST

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 35 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 97 हो गई है.

Coronavirus Update jharkhand, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, india lockdown, jharkhand lockdown
डिजाइन इमेज

रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है.

उपायुक्त ने की अपील

वहीं, जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने अपने घरों में रहें. किसी तरह की जानकारी या मदद की जरूरत है तो जिला प्रशासन से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें-कोरोना खतरा: झारखंड में निजी लोगों के बॉडीगार्ड वापस लिए गए

123 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है

बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामलों के सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,397 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है. सरकार के मुताबिक 123 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details