रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है.
उपायुक्त ने की अपील
वहीं, जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने अपने घरों में रहें. किसी तरह की जानकारी या मदद की जरूरत है तो जिला प्रशासन से संपर्क करें.