झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, इन जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण - झारखंड में कोरोना वैक्सीन

झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. राज्य में मौजूद वैक्सीन समाप्ति की कगार पर है. कई जिलों में तो वैक्सीनेशन जीरो है. राज्य में अगली वैक्सीन की अगली खेप 21 जुलाई को आएगी.

corona-vaccination-in-jharkhand
झारखंड में वैक्सीनेशन

By

Published : Jul 19, 2021, 7:52 AM IST

रांचीः झारखंड कोरोना वैक्सीन की भारी किल्लत से जूझ रहा है. राज्य में रविवार को महज 27,429 लोगों का टीकाकरण हुआ. स्थिति ऐसी रही कि रामगढ़ जिले में वैक्सीन की कमी के चलते एक भी व्यक्ति को टीका नहीं लगाया जा सका. इसी तरह हजारीबाग में महज 66 व्यक्ति, पूर्वी सिंहभूम में 175 व्यक्ति, गुमला में 296 व्यक्ति और रांची में 643 लोगों को ही वैक्सीन का पहला डोज लग पाया. रविवार को राज्य में दूसरा डोज लेने वालों की स्थिति और भी खराब रही. रामगढ़ में जहां जीरो वैक्सीनेशन हुआ, वहीं चतरा में महज 15 हजारीबाग में 9, पूर्वी सिंहभूम में 43, बोकारो में 120 और रांची में 463 लोगों को दूसरा डोज दिया जा सका.

ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: झारखंड के इन 12 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज

झारखंड में 27,429 लोगों का हुआ टीकाकरण

झारखंड में रविवार को कुल मिलाकर 27हजार 429 लोगों का टीकाकरण हो सका. इसके लिए 393 स्टेशन बनाए गए थे. इन 27,429 लोगों में से 20,749 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 6,680 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 16,620 लोग 18 प्लस उम्र समूह के थे जबकि 3,365 लोग 45 प्लस और 756 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले 6,680 लोगों में 674 लोग 18 प्लस के, 4,286 लोग 45 प्लस के और 1,425 लोग 60 प्लस के थे.

झारखंड में वैक्सीनेशन
लगातार कम होता जा रहा है टीका लेने वालों की संख्या

राज्य में कोरोना के तीसरे संभावित लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन को बड़ा हथियार बताया जा रहा है. हकीकत यह है कि वैक्सीन के अभाव में राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. 16 जुलाई को जहां राज्य में रिकॉर्ड 1,72,639 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. वहीं 17 जुलाई को यह घटकर 79,233 हो गया. 18 जुलाई को तो भारी गिरावट के साथ महज 27,429 लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका.

राज्य में अब तक 83 लाख 03हजार 956 लोगों को लगा है टीका

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 83 लाख 03हजार 956 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गयी है. जिसमें 68 लाख 15 हजार 059 लोगों ने पहला डोज लिया है. जबकि 14 लाख 88 हजार 897 लोगों ने दोनों डोज ले लिया है.

21 जुलाई को आएगी वैक्सीन की अगली खेप

रांची सहित राज्य के कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो चुकी है. ऐसे में भारत सरकार द्वारा वैक्सीन भेजे जाने के शेड्यूल के अनुसार अब 21 जुलाई को ही 02 लाख 13 हजार 340 डोज कोविशील्ड और 31 हजार 130 डोज covaxin झारखंड आएगा. उसे जिला भेजने के बाद 22 जुलाई को ही स्थिति में कुछ सुधार होगा. ऐसे में सोमवार से राज्य में टीकाकरण और भी कम होने और कई जिलों में जीरो वैक्सीनेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details