रांचीः ओमीकॉर्न के संभावित खतरे और सरकारी अलर्टनेस के बीच झारखंड में कोरोना को लेकर चिंता वाली खबर यह है कि लंबे दिनों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण की 7 डेज ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत 0.01% से अधिक 0.02% हुई है. 16 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 19 नये मरीज मिले हैं. इस दौरान 14 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 132 हो गयी है.
ये भी पढ़ेंःलापरवाही! 6 महीने पहले मर चुके बुजुर्ग को मिला कोविशील्ड का दूसरा डोज
16 दिसंबर को लोहरदगा में सबसे ज्यादा 6 संक्रमित मिले
राज्य में 16 दिसंबर को हुई 41,644 सैंपल की जांच में 19 सैंपल में covid19 नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. जिसमें अकेले लोहरदगा में 6 संक्रमित मिले हैं, जमशेदपुर में 4, रांची में 3, कोडरमा में 3 और गुमला, सिमडेगा पश्चिमी सिंहभूम में 1-1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. इस दौरान जमशेदपुर में 4, धनबाद में 2, गुमला में 2 और रांची में 6 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. अभी भी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 132 है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
16 दिसंबर को बोकारो में 7, चतरा में 3, देवघर में 1, धनबाद में 6, दुमका में 1, जमशेदपुर में 25, गुमला में 3, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 5, लातेहार में 1,रांची में 70, लोहरदगा में 6, सिमडेगा 3 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 एक्टिव केस हैं.
इन जिलों में वर्तमान में कोई केस नहीं
खूंटी, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां ऐसे जिले हैं जहां 16 दिसंबर को कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं थे.
मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन के पहले दिन झारखंड में लगभग 1.20 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
राज्य में गुरुवार से टीकाकरण महाअभियान का भी कोई खास असर नहीं पड़ा. 15 दिसंबर को जहां 1 लाख 24 हजार 52 लोगों ने वैक्सीन ली थी, वहीं 16 दिसंबर यानी वैक्सीन मेगा कैंपेन के पहले दिन उससे कम 1 लाख 19 हजार 870 लोगों ने ही झारखंड में कोरोना की वैक्सीन ली. 16 दिसंबर को जिन जिलों में वैक्सीन सबसे ज्यादा लगी, उसमें बोकारो में 10,936, धनबाद में 8,413 और रांची में 9,048 लोगों ने टीका लिया. पूर्वी सिंहभूम ऐसा जिला है जहां वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनो डोज का टीकाकरण सबसे अधिक हुआ है. जमशेदपुर में 88% लोगों को पहला डोज और 56% लोगों को दोनों डोज दिया जा चुका है.