रांचीः झारखंड में रविवार को हुए 37,030 सैपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 09 नए केस मिले. वहीं इस दरम्यान 08 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. अभी तक राज्य में 5,135 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 97 से बढ़कर 98 हो गयी है. रविवार को राज्य के 1,286 सेशन साइट पर 97,104 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंःघटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकली घटिया
जमशेदपुर में 02 और रांची में 05 नया केस
रविवार 03 अक्टूबर को सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार धनबाद में 02, जमशेदपुर में 02 और रांची में 05 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि रांची में 07 और खूंटी में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 97 से बढ़कर 98 हो गयी है. राज्य में अब तक 5,135 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण राज्य में 7डेज डबलिंग दिन और कम हुए 03 अक्टूबर को 09 नए केस मिलने के साथ ही राज्य में 7डेज डबलिंग 27,698 दिन से घटकर 25,600 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.5% से घटकर 98.49% हो गया है, तो मोर्टेलिटी रेट 1.47% पर स्थिर है.
राज्य में रविवार को 97,104 लोगों ने ली वैक्सीन रविवार को राज्य के 1,286 टीकाकरण सेशन साइट पर कुल 97,104 लोगों ने कोरोना से बचाव का वैक्सीन लिया. जिसमें 55.666 लोगों ने पहला और 41,438 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 43,468 लोग 18 प्लस के, 8,845 लोग 45 प्लस के, 3,349 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 30,403 लोग 18 प्लस, 7,982 लोग 45 प्लस के और 2,766 लोग 60 प्लस के रहे.