रांचीः झारखंड में गुरुवार को हुई 45,399 सैंपल की जांच में तीन जिलों के 11 सैंपल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं इस दरम्यान 06 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है. अभी तक राज्य में 5,135 लोगों की जान कोरोना ले चुका है. वहीं अभी भी 83 एक्टिव केस राज्य में है. गुरुवार को राज्य के 1,188 सेशन साइट पर 84,797 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: गुरुवार को झारखंड में मिले कोरोना के 11 नए मरीज
इन जिलों में मिला नया केस
गुरुवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 24 जिले में से 03 जिले में कोरोना के नए केस मिले हैं. जिन जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं उनमें पूर्वी सिंहभूम, रांची और खूंटी शामिल हैं. जमशेदपुर में 04, खूंटी में 02 रांची में 05 केस मिले हैं. जबकि जमशेदपुर में 02, हजारीबाग में 01 और रांची में 03 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 78 से बढ़कर 83 हो गयी है. अब तक 5,135 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.