झारखंड

jharkhand

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, गुरुवार को मिले 16 नए मरीज

By

Published : Sep 24, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:23 AM IST

झारखंड में नए कोरोना मरीजों की संख्या फिर से दहाई में चली गई है. गुरुवार को राज्य में 16 नए मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार बनी हुई है.

Jharkhand Corona Updates
गुरुवार को मिले 16 नए मरीज

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में 50,174 सैंपल की जांच में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं इस दरम्यान 14 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 63 से बढ़कर 65 हो गयी है. राज्य में 23 सितंबर को 1415 सेशन साइट पर 01 लाख 33 हजार 952 डोज वैक्सीन लगे हैं. जिसमें 82,744 लोगों को पहला डोज और 51,208 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: झारखंड में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, गुरुवार को मिले 16 नए मरीज

राज्य में अब तक 1.44 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

राज्य में 23 सितंबर को 50,174 सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 1 करोड़ 44 लाख 69 हजार 654 सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है. जिसमें अभी तक 03 लाख 48 हजार 162 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं अब तक 03 लाख 42 हजार 964 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जबकि 5,133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण
राज्य के इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस

पिछले 24 घंटे में जिन पांच जिलों में नया केस मिला है वो हैं रांची, बोकारो, चतरा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम. बोकारो में 02, चतरा में 01, पूर्वी सिंहभूम में 01, रांची में 09 और पश्चिमी सिंहभूम में 03 नए केस मिले हैं.

23 सितंबर के आंकड़े
इन 05 जिलों में संक्रमित हुए ठीक

राज्य के जिन पांच जिलों के 14 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, उसमें बोकारो के 02, रांची में 03, पूर्वी सिंहभूम में 01, जामताड़ा के 03 और पश्चिमी सिंहभूम के 05 कोरोना संक्रमित शामिल हैं. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 00.00% है. वहीं 7 डेज डबलिंग डे 38388.82 से एक बार फिर घटकर 33120.96 दिन हो गया है. वहीं रिकवरी रेट अभी भी 98.5% है. राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.

राज्य में 1.33 लाख से ज्यादा टीकाकरण

राज्य में 23 सितंबर को 1415 सेशन साइट पर 1,33,952 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. जिसमें 82,744 लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं 51,208 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 62,094 लोग 18 प्लस के, 15,902 लोग 45 प्लस के और 4,743 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 36,579 लोग 18 प्लस के, 10,611 लोग 45 प्लस के और 3,357 लोग 60 प्लस के थे.

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details