रांचीः झारखंड में 25 जुलाई को हुए 54,968 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट में महज 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 50 लोगों ने इस दरम्यान कोरोना को परास्त किया है. रविवार को 11 जिलों में एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 254 रह गयी है. रविवार को राज्य में कुल 01 लाख 52 हजार 22 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंःरिम्स के जूनियर डॉक्टर्स की गुंडागर्दी! पुलिस के सामने ही मरीज के परिजनों को पीटा
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में लगातार दूसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण - corona vaccination in jharkhand
झारखंड में जहां कोरोना की रफ्तार घटी है. वहीं टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है. लगातार दूसरे दिन राज्य में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लिया है.
झारखंड में लगातार दूसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इन 11 जिलों में कोई नया केस नहीं
राज्य के चतरा, देवघर, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, पाकुड़, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में कोई नया केस नहीं मिला है. 25 जुलाई को जहां 11 जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला. वहीं हजारीबाग और कोडरमा में सबसे ज्यादा 04-04 केस मिले हैं. धनबाद में 03, बोकारो में 02 केस तो रांची में 01 नया केस मिला है.
Last Updated : Jul 26, 2021, 6:49 AM IST