रांचीः झारखंड में गुरुवार को आधे से अधिक यानि 13 जिलों में एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. राज्य में हुए 64119 सैंपल टेस्ट में 11 जिलों में कुल 22 केस मिले हैं तो 32 संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 305 रह गयी है. इस बीच गुरुवार को राज्य में कुल 64,798 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंःकोरोना तीसरी लहर की कहासुनी के बीच खुल रहे हैं स्कूल, पैरेंट्स पढ़ लें सारे फैक्ट्स
इन 13 जिलों में कोई नया केस नहीं
राज्य के चतरा, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम और साहिबगंज ऐसे 13 जिले रहे, जहां कोई नया केस कोरोना का गुरुवार को नहीं मिला है. गुरुवार को जहां 13 जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला, वहीं देवघर में सबसे ज्यादा 05 केस, रांची में 03 केस, सिमडेगा, सरायकेला और रामगढ़ में भी 03-03 केस मिले हैं. सबसे ज्यादा 08 संक्रमित जमशेदपुर में ठीक हुए. वहीं रांची में 07, बोकारो-देवघर में 03-03 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 संक्रमित ठीक हुए. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है, जबकि 7डे डबलिंग डे 6520.47 दिन का है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.43 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.