झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: 25 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, 1490 नए मरीज मिले - झारखंड में कोरोना मरीज

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी नरम पड़ी है. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 1490 नए मरीज मिले हैं. जबकि 9 लोगों की मौत हो गई.

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates

By

Published : Jan 26, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 7:02 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना की रफ्तार तो थोड़ी कम हुई है लेकिन कोरोना से होने वाली मौत चिंता पैदा कर रही है. मंगलवार को झारखंड में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई. जबकि राज्य में कोरोना के कुल 1490 नए केस सामने आए हैं. झारखंड में कोरोना से अब तक 5281 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को झारखंड में 3113 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 15825 है.

ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: 25 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, 1490 नए मरीज मिले

मंगलवार को झारखंड में कोरोनार के जहां कुल नए केसों की संख्या 1490 रही. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना के केस सिमडेगा में मिले. सिमडेगा में कुल 303 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं रांची में 249 नए केस मिले. जबकि पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 202 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को झारखंड के सभी जिलों में कोरोना के नए मामले मिले. वहीं मंगलवार को झारखंड में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3113 रही. जिसमें सबसे ज्यादा 1249 लोग रांची में स्वस्थ हुए. जबकि पूर्वी सिंहभूम में 380 मरीज ठीक हुए हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर नए संक्रमित
रांची 249
पूर्वी सिंहभूम 202
गोड्डा 34
बोकारो 67
चतरा 51
दुमका 179
सिमडेगा 303
लातेहार 11
साहिबगंज 74
खूंटी 09

कोरोना के प्रमुख लक्षण

  • बुखार, खांसी और थकान
  • स्वाद और गंध न पता चलना
  • गले में खराश, सिरदर्द, दस्त, खुजली और दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
  • बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन
  • सीने में दर्द
    कोरोना के लक्षण

कोरोना से ऐसे करें बचाव

  • वायरस से संक्रमित होने के 5-6 दिन बाद दिखते हैं लक्षण, कुछ मामलों में 14 दिन तक लग रहे
  • जिन लोगों को खास दिक्कत नहीं है, उन्हें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घबराए बगैर घर पर रहना चाहिए.
  • सांस फूलने, बोल न पाने जैसे गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें. अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं.
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, यानी 1 मीटर की दूरी और मास्क का खयाल रखें
  • अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं. टीकाकरण के बारे में स्थानीय निर्देश फॉलो करें
    कोरोना से बचाव
Last Updated : Jan 26, 2022, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details