झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Update: झारखंड में 135 नए संक्रमित मिले, 305 लोग स्वस्थ - jharkhand corona update news

झारखंड में पिछले 24 घंटे में महज 135 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, सिर्फ तीन जिलों में 10 से ज्यादा नए केस मिले हैं. हालांकि, 3 जिले दुमका, गोड्डा और पाकुड़ में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. इसके साथ ही 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

corona update of jharkhand
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 20, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 8:31 AM IST

रांचीः पिछले 24 घंटे में राज्य में 44,086 लोगों के सैम्पल की कोरोना जांच हुई, जिसमें 135 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 305 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के महज 1,639 एक्टिव केस बचे हैं. इस दौरान हजारीबाग में 01 और जामताड़ा में 01 संक्रमित की मौत हो गई. अभी तक राज्य में 5,099 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, झारखंड में भी शुरू होगा फ्रंटलाइन वारियर्स के लिए क्रैश कोर्स

पाकुड़-दुमका-गोड्डा में कोई नया संक्रमित नहीं

राज्य में 19 जून को दुमका, गोड्डा और पाकुड़ में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला जबकि सबसे ज्यादा 28 केस पूर्वी सिंहभूम में मिले, रांची में 10 और हजारीबाग में 15 नए केस मिले.

19 जून के आंकड़े

रिकवरी रेट बढ़कर 98.04% हुआ

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.04% है. वहीं, डबलिंग डेज बढ़कर 1762.10 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.04% हो गया है तो मॉर्टेलिटी रेट 1.48% है.

एक लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

19 जून को राज्य में कुल 01 लाख 09 हजार 527 लोगों ने वैक्सीन ली. जिसमें 90 हजार 947 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. इनमें से 66,633 लोग 18+ के, 20,129 लोग 45+ के, 3,298 लोग 60+ के रहे. अब तक कुल 47 लाख 63 हजार 517 लोगों ने पहली डोज ली है. वहीं, 18,257 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली, जिसमें 2,889 लोग 18+ के, 8,285 लोग 45+ के और 5,199 लोग 60+ के थे. राज्य में अबतक 08 लाख 93 हजार 850 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.

वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें-ये कैसा इंसाफ! रिम्स में कोरोना वॉरियर्स को मिलना था इंसेंटिव, लेकिन कट गई सैलरी

वैक्सीन का वितरण

19 जून को 18+ उम्र समूह के लिए 01 लाख 92 हजार 320 डोज कोविशील्ड और 45 प्लस के लिए 89,990 डोज कोवैक्सीन रांची पहुंची है, जिसे अलग-अलग जिले में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया.

वैक्सीन की बर्बादी का प्रतिशत घटा

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 18 जून तक 55 लाख 32 हजार 222 लोगों को वैक्सीन लगा देने का दावा करते हुए कहा कि जितनी वैक्सीन उन्हें मिली है और जितना स्टॉक में है उसके आधार पर वैक्सीन लॉस अब 1.7% रह गया है.

कुल मामले

राज्य में ब्लैक फंगस का 1 और मरीज

शनिवार को ब्लैक फंगस के एक और मरीज मिला. इसके साथ ही अब तक 80 कंफर्म और 53 सस्पेक्टेड केस मिल चुके हैं. इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है. राज्य में अबतक 26 लोगों की मौत म्यूकरमाइकोसिस से हुई है जबकि 50 ठीक हो गए हैं.

अपर मुख्य सचिव कीसभी DC के साथ समीक्षा बैठक

अपर मुख्य सचिव ने शनिवार की देर शाम तक सभी जिलों के डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना को लेकर मैराथन समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने टीकाकरण की रफ्तार और तेज करने की मांग की और समीक्षा के दौरान 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कम टीका लगाए जाने पर नाराजगी जताई. 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच वाले 67% लोगों को टीका नहीं लगने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इस समूह के लोगों में तेजी से टीकाकरण के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 20, 2021, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details