रांचीः पिछले 24 घंटे में राज्य में 44,086 लोगों के सैम्पल की कोरोना जांच हुई, जिसमें 135 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 305 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के महज 1,639 एक्टिव केस बचे हैं. इस दौरान हजारीबाग में 01 और जामताड़ा में 01 संक्रमित की मौत हो गई. अभी तक राज्य में 5,099 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, झारखंड में भी शुरू होगा फ्रंटलाइन वारियर्स के लिए क्रैश कोर्स
पाकुड़-दुमका-गोड्डा में कोई नया संक्रमित नहीं
राज्य में 19 जून को दुमका, गोड्डा और पाकुड़ में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला जबकि सबसे ज्यादा 28 केस पूर्वी सिंहभूम में मिले, रांची में 10 और हजारीबाग में 15 नए केस मिले.
रिकवरी रेट बढ़कर 98.04% हुआ
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.04% है. वहीं, डबलिंग डेज बढ़कर 1762.10 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.04% हो गया है तो मॉर्टेलिटी रेट 1.48% है.
एक लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
19 जून को राज्य में कुल 01 लाख 09 हजार 527 लोगों ने वैक्सीन ली. जिसमें 90 हजार 947 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. इनमें से 66,633 लोग 18+ के, 20,129 लोग 45+ के, 3,298 लोग 60+ के रहे. अब तक कुल 47 लाख 63 हजार 517 लोगों ने पहली डोज ली है. वहीं, 18,257 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली, जिसमें 2,889 लोग 18+ के, 8,285 लोग 45+ के और 5,199 लोग 60+ के थे. राज्य में अबतक 08 लाख 93 हजार 850 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.