रांचीः बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में कोविड-19 की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच की जा रही है. इस दौरान सोमवार को कुल 234 यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की गई है. कुल 500 लोगों की स्क्रीनिंग भी गई. यह जांच लगातार जारी रहेगी.
कोविड-19 की रोकथाम के लिए बढ़ाई गई टेस्टिंग की रफ्तार, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जांच की शुरुआत
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच की जा रही है. बाहर से आ रहे हर यात्री की जांच हो रही है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 1086 नए मरीज, 10 की मौत
हालांकि देर शाम बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर कोविड-19 की जांच बंद हो गई थी. जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त और सिविल सर्जन से बातचीत की. इसके बाद उपायुक्त ने मंगलवार से हर हाल में एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रहने की बात कही है.
वही रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में कोविड टेस्टिंग लगातार की जा रही है. रांची रेलवे स्टेशन पर 203 लोगों और हटिया रेलवे स्टेशन पर 101 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. इसके साथ ही मेकॉन टाउनशिप और सेल डोरंडा में भी विशेष कैंप लगाकर कोरोना की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की गई. इस दौरान मेकॉन टाउनशिप में 259 और सेल डोरंडा में 151 लोगों की टेस्टिंग की गई. साथ ही कुल 600 लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई.