झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में एटीएम से रुपया निकालना पड़ सकता महंगा, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया सच - एटीएम को लेकर ईटीवी भारत की पड़ताल

कोरोना वायरस को लेकर रांची में ईटीवी भारत की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि शहर के एटीएम से संबंधित बैंक प्रबंधक कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोई भी एटीएम सुरक्षित नहीं है. किसी भी एटीएम को सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है और न ही एटीएम केबिन के अंदर सेनेटाइजर की व्यवस्था है.

covid-19 is not being followed in ATM
ईटीवी भारत की पड़ताल

By

Published : Jun 15, 2020, 12:54 PM IST

रांचीः ईटीवी भारत ने राजधानी रांची के एटीएम में कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी किए गए गाइडलाइन के तहत क्या कुछ ऐहतिहात कदम उठाए जा रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से किस तरीके से इन एटीएम को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसकी पड़ताल की है, लेकिन हमारी पड़ताल में यह बात सामने आई है कि राजधानी के एटीएम से संबंधित बैंक प्रबंधक कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोई भी एटीएम सुरक्षित नहीं है. किसी भी एटीएम को सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है और न ही एटीएम केबिन के अंदर सेनेटाइजर की व्यवस्था है.

देखें पूरी खबर
लगातार दिन-ब-दिन कोरोना का मामला बढ़ रहा है और लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. दरअसल, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के पहले चरण में तमाम एटीएम को समय-समय पर सेनेटाइज किया जा रहा था. एटीएम के अंदर प्रबंधकों द्वारा सेनेटाइजर भी रखे जा रहे थे, लेकिन जैसे ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ी, एटीएम यूजर की संख्या बढ़ी, इन सब चीजों पर भी विराम लग गया. उल्टा एटीएम के अंदर गंदगी पसरा नजर आ रहा है. कहीं भी ऐहतिहात और सुरक्षात्मक कदम नहीं देखे जा रहे हैं.
एटीएम में साफ-सफाई नहीं

एटीएम में सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं

ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के ऐसे ही कई एटीएम का पड़ताल किया है और यह जानने की कोशिश की कि क्या वाकई में जो दावे संबंधित एटीएम से जुड़े बैंक प्रबंधकों ने की है वह सही है, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में तमाम दावे फेल नजर आएं. एटीएम यूजर भी कहते हैं कि इस ओर बैंक प्रबंधकों का बिल्कुल ध्यान नहीं है. कहीं भी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है. मजबूरी में एटीएम आना पड़ता है. कहा गया था कि तमाम एटीएम के अंदर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था होगी, लेकिन वह भी नहीं है. वह तो छोड़िए कहीं भी हमें गार्ड भी नजर नहीं आया. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भगवान भरोसे आम लोगों को छोड़ दिया गया है.

एटीएम में साफ-सफाई नहीं

ये भी पढे़ं-झारखंड में कोरोना के 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1761

एटीएम से रुपए की निकासी करना खतरनाक
हालांकि, ऑनलाइन माध्यम से भी अब लेनदेन हो रहा है. ऐसे में जो स्थिति शहर के एटीएम में देखी जा रही है. इससे अब आम लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि एटीएम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. आए दिन सैकड़ों लोग रुपए की निकासी करने एटीएम पहुंच रहे हैं, लेकिन न तो एटीएम को सेनेटाइज किया जा रहा है और न ही एटीएम केबिन में हाथ सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइजर की ही व्यवस्था है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी लापरवाही इन एटीएम में बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details