Jharkhand Corona Updates: 19 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 12 की मौत, 2617 नए संक्रमित मिले - झारखंड में कोरोना संक्रमण
झारखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई. जिसने चिंता बढ़ा दी है. वहीं बुधवार को झारखंड में कोरोना के 2617 नए मामले आए. फिलहाल राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27422 है.
Jharkhand Corona Updates
By
Published : Jan 20, 2022, 7:03 AM IST
रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार भले ही थोड़ी घटी है पर 19 जनवरी को वर्ष 2022 में एक दिन में अब तक की सबसे अधिक 12 लोगों की मौत की खबर ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में 19 जनवरी को 65,047 सैंपल की जांच में 2617 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं तो 3769 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस बीच कोरोना से राज्य में इस वर्ष के सबसे अधिक 12 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 5225 लोगों की जान गयी है. बुधवार को 3769 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27422 है.
सभी जिलों में मिले नए संक्रमितःराज्य के सभी 24 जिलों में बुधवार को कोरोना के नए मामले मिले हैं. 19 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा 809 केस रांची में मिले हैं. जमशेदपुर में 525 नए मामले मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. रांची सहित 7 जिले राज्य में ऐसे हैं जहां 100 या उससे ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 809 नए केस मिले हैं, वहीं जमशेदपुर में 525 नए संक्रमित मिले हैं. इसी तरह बोकारो में 135, चतरा में 61, देवघर में 91, धनबाद में 135, गिरिडीह में 14, गोड्डा में 82, गुमला में 29, हजारीबाग में 25, जामताड़ा में 15, खूंटी में 10, कोडरमा में 78, लातेहार में 12, लोहरदगा में 21, पलामू में 69, पाकुड़ में 27, रामगढ़ में 17, सिमडेगा में 73, पश्चिमी सिंहभूम 108, दुमका में 118, गढ़वा में 12, साहिबगंज में 40 और सरायकेला में 111 कोरोना संक्रमित मिले हैंं. झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 27422 है.
अधिक कोरोना संक्रमण के मामले वाले शहर
शहर
नए मामले
पूर्वी सिंहभूम
525
रांची
809
दुमका
118
बोकारो
135
खूंटी
10
चतरा
61
सरायकेला
111
देवघर
91
पलामू
69
धनबाद
135
कोरोना से 12 मौतः19 जनवरी 2022 को 12 मौत कोरोना से हुई है. जिसमें जमशेदपुर में 05, रांची में 02, खूंटी में 01, लातेहार में 01, खूंटी में 01 मौत हुई है. झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.48% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 144.19 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 91.37% से थोड़ा बढ़कर 91.37% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.27% है.
वैक्सीनेशन में झारखंडःझारखंड में 19 जनवरी को 15 से 17 वर्ष के 30831 किशोरों ने वैक्सीन ली है. अब तक 735045 किशोरों ने वैक्सीन ले ली है. वहीं 18+ ग्रुप के 1,98,83,117 (82% ) लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1,24,10,001 (51% ) लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा सका है. राज्य में 19 जनवरी को 1838 हेल्थ केयर वर्कर, 3546 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2063 कोमोरबिडिटी वाले बुजुर्गों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.
राज्य में कोरोना के ज्यादातर बेड खालीःस्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य में 19 जनवरी 2022 की सुबह तक कोरोना के कुल केस 28,586 थे. जिसमें से 660 सिम्प्टोमैटिक और 27926 एसिम्प्टोमैटिक थे. बिना लक्षण वाले सभी संक्रमित मुख्यमंत्री कोरोना किट के साथ होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 349 संक्रमित नॉर्मल बेड पर, 252 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर, 51 ICU में और 08 संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं.
आश्रितों को मुआवजाः धनबाद में उपायुक्त संदीप सिंह ने कोविड-19 से मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान करने की अनुशंसा की है. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से मृतकों के आश्रितों को ₹50000 सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारियों द्वारा जांच के बाद कोविड-19 से मृतक के आश्रितों को राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद जिले के 49 आश्रितों को अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अनुशंसा की गई है.