झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव: रामनवमी के सभी कार्यक्रम स्थगित, नहीं निकलेगी अष्टमी और नवमी की शोभायात्रा - रांची में रामनवमी

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रांची के अखाड़ेधारियों ने सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

events of Ramnavami postponed
कोरोना प्रकोप

By

Published : Mar 23, 2020, 4:10 PM IST

रांची: श्री महावीर मंडल ने सोमवार को समस्त अखाड़ेधारियों से अपील की है कि कोरोना के संकट को देखते हुए जनहित में सारे कार्यक्रम को स्थगित किया जाए, जिसमें मंगलवारी जुलूस, अष्टमी की झांकी और नवमी की शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. यह निर्णय अखाड़ेधारियों के सुझाव पर श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव और मंत्री ललित ओझा ने लिया है.

ललित ओझा, मंत्री, श्री महावीर मंडल

साथ ही सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि बिना भीड़-भाड़ के अपने मंदिर में पूजा अर्चना करें और मंदिर की साफ-सफाई पर ध्यान दें. मंदिर में भक्तों को सैनिटाइजर दें और पूरी सुरक्षा बरतें. साथ ही राज्य में लॉकडाउन का पूरा पालन करें और धारा 144 को ध्यान में रखते हुए विशेष एहतियात बरतें. इसकी जानकारी श्री महावीर मंडल के मंत्री ललित ओझा ने दी है.

पढ़ें-जनता कर्फ्यूः PM की अपील पर थम गया झारखंड, शंख बजाकर कोरोना के प्रति दिखाई एकजुटता

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पिछले दिनों बैठक कर सरहुल और रामनवमी में शामिल संगठनों से अपील की थी कि वायरस को रोकने के लिए झांकियां ना निकालें. बल्कि किसी दूसरे समय पर इसका आयोजन किया जाये. जिसके बाद सरहुल और रामनवमी को लेकर संगठनों ने समाज हित में झांकियां और जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details