रांचीः झारखंड में कोरोना की धीमी रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण इलाकों में फैल रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर की. उनका ये इशारा था कि कोरोना का संक्रमण अब हगांव-गलियारों में भी दस्तक दे चुका है. लेकिन सीएम की सख्त हिदायत है कि गांव में इसका प्रसार ज्यादा ना हो इसके लिए तमाम कोशिशें और पूरा सिस्टम इसमें लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अटल मोहल्ला क्लीनिक में लाखों की दवाई हो रही बर्बाद, स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान
रांची के कई गांव में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज
Etv Bharat की टीम ने रांची शहर से सटे गांव हेथु और हुंडरू का दौरा किया. वहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित हुए हैं. लोकल डॉक्टर के इलाज से ठीक भी हो गए. किसी ने सरकारी डॉक्टर और कोरोना जांच टीम के नहीं आने की बात बताई. किसी ने कहा कि सरकारी से अच्छा उनके गांव के लोकल डॉक्टर इलाज करते हैं. हेथु, हुंडरू की तरह ही बुढ़मू के मुरुपीढ़ी और उमे टुंडा का हाल है. जहां लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पीड़ित तो है, पर जांच नहीं हो रही है, वो लोकल डॉक्टर से ही वह इलाज करवा रहे हैं.
स्वास्थ्य महकमा ने माना- गांव में बढ़ रहे हैं केस
रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सव्यसाची मंडल ने माना कि प्रवासियों के घर लौटने से ग्रामीणों में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ा है. कई क्षेत्रों से COVID19 जैसे लक्षण वाले संक्रमित मरीजों की सूचना भी मिल रही है. इसके लिए जल्द ही रांची के सभी 14 सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में 10-10 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है ताकि ग्रामीण इलाकों में लोगों की जान बचाई जा सके.