झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू - Corona investigation to begin soon

कोरोना वायरस की जांच के लिए पहले जमशेदपुर के एमजीएम में संदिग्ध मरीजों के सैंपल को रांची से भेजा जा रहा था, लेकिन अब रिम्स में भी वायरस की जांच के लिए गुरूवार को मशीने इंस्टॉल की प्रकिया शुरू कर दी गई है. इससे जांच के बाद इलाज करने में आसानी होगी.

Corona investigation to begin soon in RIMS in ranchi
कोरोना वायरस की जांच

By

Published : Mar 19, 2020, 3:03 PM IST

रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब जल्द ही कोरोना वायरस की जांच करने वाली मशीन की सुविधा बहाल की जाएगी. इसको लेकर रिम्स माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके बाद अगले 6 से 7 दिनों में कोरोना वायरस की जांच रिम्स में भी किया जायेगा.

देखें पूरी खबर

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अगले सप्ताह तक रांची में भी कोरोना वायरस की जांच की जा सकेगी. जिससे कि इस वायरस को जल्द से जल्द समझ कर इलाज किया जा सकेगा.

ये भी पढे़ं-लोहरदगा में मिले कोरोना के दो संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बता दें कि फिलहाल संदिग्ध मरीजों के ब्लड का सैंपल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भेजा जा रहा है. जिससे रिपोर्ट आने में लगभग 24 घंटे का वक्त लग जाता है. वहीं, रिम्स में यह सुविधा बहाल होने के बाद रिपोर्ट जल्द से जल्द देखा जा सकेगा और अगर कोई मरीज का पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज भी जल्द से जल्द इलाज़ भी सुनिश्चित की जा सकेगी.

गौरतलब है कि जब से झारखंड के पड़ोसी राज्य कोलकाता में एक मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद से पड़ोसी राज्य होने के नाते झारखंड में भी संदिग्ध मरीजों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही साथ विदेश और कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी निगरानी बनाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details