झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: 100 लोगों में 13 संक्रमित, 24 घंटे में 1,925 मरीजों की पुष्टि - रांची में कोरोना संक्रमण

संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखें तो शुक्रवार को राज्य में 25,718 लोगों की जांच की गई. इसमें 1,925 लोग संक्रमित हुए. आंकड़ों के अनुसार, प्रति 100 लोगों में 13 लोग संक्रमित हैं. रांची के अलावा बोकारो में 61, धनबाद में 94, दुमका में 70, जमशेदपुर में 256, जामताड़ा में 55, कोडरमा में 65, साहिबगंज और चाईबासा में 49, खूंटी में 61 मरीजों की पुष्टि हुई है.

corona-infection-in-jharkhand
कोरोना का कहर

By

Published : Apr 10, 2021, 12:28 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का कहर विकराल रूप लेता जा रहा है. शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को राज्य में 1,925 मरीज पाए गए, जिसमें सिर्फ राजधानी रांची में 754 मरीजों की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंःबेकाबू हो रहे कोरोना पर लगाम कसेंगे झारखंड के सीनियर IAS अफसर, जिलावार जिम्मेवारी फिक्स

संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखें तो शुक्रवार को राज्य में 25,718 लोगों की जांच की गई. इसमें 1,925 लोग संक्रमित हुए. आंकड़ों के अनुसार, प्रति 100 लोगों में 13 लोग संक्रमित हैं. रांची के अलावा बोकारो में 61, धनबाद में 94, दुमका में 70, जमशेदपुर में 256, जामताड़ा में 55, कोडरमा में 65, साहिबगंज और चाईबासा में 49, खूंटी में 61 मरीजों की पुष्टि हुई है.

7 दिन में 60 मरीजों की मौत

झारखंड में कोरोना का कहर सिर्फ लोगों को बीमार ही नहीं कर रहा, बल्कि काल के गाल में भी लेता जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना की वजह से 17 मरीजों की मौत हो गई. अगर पिछले 7 दिनों के आंकड़े देखें तो राज्य में कोरोना से 60 मरीजो की मौत हुई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details