रांची: पूरे विश्व में कोरोना महामारी के रूप में फैल रहा है. भारत सहित तमाम देश इस आपदा से निपटने की तैयारियों में लगे हुए हैं. झारखंड राज्य भी कोरोना से प्रभावित है और झारखंड की राजधानी रांची सबसे कोरोना पॉजिटिव के मामलों में प्रदेश भर में पहले स्थान पर है, लेकिन कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी इस बीमारी का मजाक उड़ा कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.
वीडियो वायरल
यह लोग रिम्स के कोविड-19 वार्ड से ही वीडियो बनाकर हर तरफ वायरल कर रहे हैं. इस तरह की वीडियो वायरल करने से समाज में कोरोना को लेकर लापरवाही फैल जाएगा और यह संक्रमण वाला रोग और फैलेगा. रांची के रिम्स स्थित कोविड 19 वार्ड में भर्ती पॉजिटिव मरीजों के द्वारा बनाया गया एक वीडियो इन दिनों वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो कोविड-19 वार्ड में ही बनाया गया है और यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना कोई महामारी नहीं बल्कि मामूली बीमारी है.
कोरोना को बताया छोटी बीमारी
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक पॉजिटिव मरीज अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा है और जो लोग अस्पताल में पॉजिटिव होने की वजह से भर्ती हैं उनसे बातें कर रहा है. इस दौरान वे लोग अपना परिचय भी देते हैं. वहीं, एक शख्स ने बताया कि कि वह कोरोना पॉजिटिव है, अस्पताल में भर्ती भी हैं, लेकिन यहां सिर्फ बुखार की दवाइयां दी जाती है. इसलिए कोरोना वायरस बड़ी बीमारी समझने की भूल न करें.