रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि अब तक झारखंड में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
संक्रमितों की संख्या 649 हो गई
बता दें कि भारत के 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है. अलग-अलग राज्यों में मरने वालों की संख्या जोड़कर भारत में कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 649 हो गई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: विदेशी 'द्रोणाचार्य' को कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया गांव से बाहर
महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा प्रभाव
सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र और केरल में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 45 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का हैवानों ने उठाया फायदा, नाबालिग छात्रा के साथ किया गैंगरेप
स्वास्थ्य विभाग का आदेश
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेशस्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी आदेश में कहा गया है कि 'सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकायों पर यह आदेश लागू रहेगा.' आवश्यक सामग्रियों की दुकान, बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है. इस आदेश के तहत सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया है.