रांची:झारखंड में कोरोना (Corona In Jharkhand) के मामला लगातार बढ़ रहे हैं. जिसमें फ्रंट लाइन वारियर तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोटक हुआ है. यहां एडीजी रैंक के अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जांच के बाद 12 से अधिक पाए गए कोरोना संक्रमित
चार दिन पहले पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मियों में कुछ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बाद में पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारियों और कर्मियो ने जांच कराई. जांच के बाद मुख्यालय एडीजी मुरारीलाल मीणा, रांची के जोनल आईजी पंकज कंबोज भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय में कार्यरत कई इंस्पेक्टर और कनीय पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पुलिस अधिकारियों में से अधिकांश होम आइसोलेसन में हैं. दूसरी तरफ के झारखंड के गुमला और कोडरमा जिले के एसपी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, रांची में कुछ थानों के थानेदार और थानों में तैनात कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.