झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Corona In Jharkhand: झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना अटैक, जल्द लागू हो सकता है रोटेसन सिस्टम - झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट

झारखंड में कोरोना (Corona In Jharkhand) के मामला लगातार बढ़ रहे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एडीजी रैंक के अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

policemen found Corona positive in Jharkhand
policemen found Corona positive in Jharkhand

By

Published : Jan 2, 2022, 8:51 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना (Corona In Jharkhand) के मामला लगातार बढ़ रहे हैं. जिसमें फ्रंट लाइन वारियर तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोटक हुआ है. यहां एडीजी रैंक के अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जांच के बाद 12 से अधिक पाए गए कोरोना संक्रमित
चार दिन पहले पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मियों में कुछ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बाद में पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारियों और कर्मियो ने जांच कराई. जांच के बाद मुख्यालय एडीजी मुरारीलाल मीणा, रांची के जोनल आईजी पंकज कंबोज भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय में कार्यरत कई इंस्पेक्टर और कनीय पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पुलिस अधिकारियों में से अधिकांश होम आइसोलेसन में हैं. दूसरी तरफ के झारखंड के गुमला और कोडरमा जिले के एसपी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, रांची में कुछ थानों के थानेदार और थानों में तैनात कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Corona in Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को करेंगे बैठक, झारखंड में लग सकते हैं कई प्रतिबंध

मुख्यालय में लागू होगा रोटेसन सिस्टम
पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट के बाद रोटेसन सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण फैलने के बाद शाखाओं में रोटेशन सिस्टम लागू किया जा सकता है ,इसके लिए प्लानिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details