रांची: जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना से निपटने के लिए जिस तरह से प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में जिला प्रशासन आम लोगों के हर मदद के लिए तैयार है, ताकि लोगों का 21 दिन सही तरीके से कट सके. किसी भी समस्या के लिए दो नंबर भी जारी किए गए हैं.
जानकारी देते डीसी राय महिमापत रे 24 घंटे के अंदर सामान की डिलीवरीउपायुक्त राय महिमापत रे ने जानकारी दी है कि अब तक रांची में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं है. उन्होंने बताया कि 20 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और 4000 से ज्यादा लोगों को अपने ही घर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसी भी परिस्थिति में दवा और सामग्री कि कोई भी कमी नहीं होगी. इसके लिए सामानों की होम डिलीवरी शुरू की गई है. जिसके तहत 24 घंटे के अंदर सामान की डिलीवरी की जाएगी.
20 रुपए में सैनिटाइजर और 10 रुपए में मास्क
साथ ही 20 रुपए में सैनिटाइजर और 10 रुपए में मास्क बेचना शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि घर में सुरक्षित रहें और जब तक बहुत अहम न हो तब तक घर से न निकलें. रांची जिला प्रशासन किसी भी अफवाह पर निवेदन करता है कि ध्यान न दें और उसको फॉरवर्ड न करें. अगर इस तरह की बातें सामने आएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निर्णय लिया गया है कि पंडरा बाजार समिति के चयनित व्यापारी को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगी. रांची जिला के व्यापारी खुद से अपनी सामग्री की बिक्री नहीं करेंगे. पंडरा के सभी थोक और खुदरा व्यापारी बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद के मोबाइल पर हर दिन अपने स्टॉक की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से देंगे.
ये भी पढ़ें-रिम्स में कोरोना जांच की शुरुआत
सामग्री की मांग के लिए नंबर जारी
पंडरा बाजार के चयनित थोक व्यापारी बाजार समिति सचिव को मांग की वस्तुओं की आपूर्ति पैकेट बनाकर करेंगे और उस सामग्री की थोक दर की राशि का भुगतान करेंगे. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी 40 ऑटो पंडरा बाजार के प्रांगण में उपलब्ध कराएंगे, ताकि आम जनों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके. सभी वाहन को जिला परिवहन पदाधिकारी के पास उपलब्ध कराएंगे. सामग्री की मांग के लिए जनता के लिए व्हाट्सएप नंबर 8969 178 400प्रसारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-हर पुलिसकर्मी सुरक्षा मानकों का रखें ख्याल, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जारी किया निर्देश
पणन सचिव को भुगतान करेंगे
जिन व्यापारियों की सामग्री यातायात के क्रम में रुके हुए हैं, वह अपने सामग्री की जानकारी और स्थल की सूचना बाजार समिति पणन सचिव को देंगे. जिन्हें खदान सब्जी की आवश्यकता होगी, सामग्री की मात्रा के साथ सूची व्हाट्सएप और VeggieGo एप को डाउनलोड करके एप के माध्यम से बाजार समिति पणन सचिव को देंगे और उस सामग्री की कीमत पणन सचिव को भुगतान करेंगे.