रांची: राजधानी रांची में लॉकडाउन के चौथे दिन कई लोगों ने इसका पालन किया तो कहीं-कहीं बेवजह निकलने वाले बाज नहीं आए. मेन रोड के इलाकों में लॉकडाउन का अनुपालन कराने में पुलिस को कम मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक, अरगोड़ा और हरमू रोड के इलाके में पुलिस को सख्ती बरतना पड़ा. इन इलाकों में पुलिस ने गुरुवार को फिर लाठियां बरसाई. कई से उठक-बैठक कराया गया. कई को पुलिस ने मुर्गा भी बनाया. पुलिस उन्हीं के लिए सख्त दिखी, जो बेवजह सड़कों पर निकले थे. कुछ अड्डाबाजी कर रहे थे.
पुलिस है पूरी तरह अलर्ट
सुबह पांच बजे से लेकर दस बजे के बीच सब्जी दुकान, राशन दुकान, दूध, फल और रसोई गैस एजेंसी में लोग दिखे. हालांकि, खरीदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया. लोगों ने समझदारी दिखाते हुए एक मीटर की दूरी पर खड़े रहे और अपने-अपने जरूरत के सामानों को खरीदा. सुबह की चहल पहल पर पुलिस की पूरी तरह छूट रही. 10 बजे के बाद से ही पुलिस चारों ओर एक्टिव हो गई. इक्का दुक्का वाहन सड़क पर निकले हैं. जिन्हें पुलिस रोककर उनके निकलने का कारण पूछ रही है, वे अपना अनिवार्य काम बता आगे बढ़ रहे हैं.
लॉकडाउन का चौथा दिन बिता, दिनभर करनी पड़ी पुलिस को मशक्कत
लॉकडाउन के चौथे दिन कई लोगों ने इसका पालन किया तो कहीं-कहीं बेवजह निकलने वाले बाज नहीं आए. सुबह पांच बजे से लेकर दस बजे के बीच सब्जी दुकान, राशन दुकान, दूध, फल और रसोई गैस एजेंसी में लोग दिखे.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: विदेशी 'द्रोणाचार्य' को कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया गांव से बाहर
डेली मार्केट में भी जुटी खरीदारों की भीड़
पिछले दिनों की तरह ही गुरुवार को भी सब्जी बाजारों और राशन बाजारों में भीड़ उमड़ी. हालांकि या भीड़ अन्य दिनों की तुलना में अनुशासित दिखी. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए खरीदारी कर सभी अपने-अपने घर लौटे. जगन्नाथपुर बाजार में थोड़ी आपाधापी की स्थिति दिखी. जबकि डेली मार्केट सब्जी बाजार में भीड़ के बीच सब्जी की खरीदारी की गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना से बचाव: सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, सभी विभागों को दिया विशेष दिशा-निर्देश
चौक-चौराहों में लाउडस्पीकर और थानों की जीप से जारी है अनाउंसमेंट
शहर के चौक चौराहों की ट्रैफिक सिग्नल पर लगी कंट्रोल रूम के लाउडस्पीकर और थानों की जीप पर लगी लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट शुरू हो गया है. कंट्रोल रूम से जुड़े लाउडस्पीकर से 24 घंटे अनाउंसमेंट जारी है. लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. कहा जा रहा है कि राजधानी रांची में धारा 144 लगा हुआ है. अनावश्यक घरों से निकलने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लॉकडाउन के बनाए गए नियमों का पालन करें.