कोरोना इफेक्टः झारखंड में 14 नगर निकायों के चुनाव स्थगित - Municipal Elections Postponed
08:13 May 06
कोरोना इफेक्टः झारखंड में 14 नगर निकायों के चुनाव स्थगित
रांचीःकोविड-19 का असर अब सरकार के कार्यप्रणाली पर भी दिखने लगा है. देश में लॉकडाउन के साथ-साथ झारखंड में भी लॉकडाउन लगातार जारी है. सरकार भी अपने निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर कोरोना के संक्रमण को कम करने के प्रयास में लगी हुई है. दरअसल राज्य में निर्वाचन आयोग द्वारा 14 नगर निकायों में मई-जून 2020 को चुनाव कराना निर्धारित किया गया था, लेकिन देशभर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 14 नगर निकायों में मई-जून में होने वाले चुनाव को अगले आदेश तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया है.
इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 मई को राज्य सरकार के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव,नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव पुलिस महानिरीक्षक तथा निर्वाचन आयोग के अधिकारी शामिल रहे.