झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फिर विवादों में घिरा JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, बीजेपी ने लगाया धांधली कर मंत्रियों के बेटे और बेटियों को पास कराने का आरोप - Jharkhand Public Service Commission

झारखंड में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों के बेटे और बेटियों को परीक्षा में पास करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने पूरे मामले में जेपीएससी से स्पष्टीकरण की मांग की है.

controversy-on-jpsc-main-exam-result-in-jharkhand
फिर विवादों में घिरा JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

By

Published : May 4, 2022, 7:11 AM IST

रांची: जेपीएससी का विवाद के साथ गहरा नाता है. पिछले सभी परीक्षा परिणामों की तरह सातवीं आठवीं नौवीं और दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी विवादों में घिर गया है. छात्र नेताओं ने पीटी परीक्षा में एक ही रूम में सीरीयल नबंर से बैठकर पास करने वाले 18 अभ्यर्थी इस परीक्षा में भी सफल हो गए हैं. राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों के परिजनों के मुख्य परीक्षा में पास होने की खबर भी आ रही है. बीजेपी ने पूरा मामले में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: - JPSC में सफल 802 अभ्यर्थियों का 9 मई से इंटरव्यू, रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवाल

कैटेगरी वाइज रिजल्ट प्रकाशित नहीं:इन छात्र नेताओं ने झारखंड लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कैटेगरी वाइज रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. आयोग की ओर से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या भी सार्वजनिक नहीं की गई है. इसके अलावा कट ऑफ मार्क्स भी जारी नहीं किया गया है. रिक्ति के ढाई गुना के आधार पर रिजल्ट देना है. लेकिन मुख्य परीक्षा में ढाई गुना से अधिक 200 अभ्यर्थी का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. आयोग के अनुसार समान अंक रहने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है और इसी बात पर मुख्य परीक्षा में भी गड़बड़ी का अंदेशा उठा है. पीटी में समान अंक मिल सकते हैं .लेकिन मुख्य परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में समान अंक मिलना संदेह पैदा करता है. जेपीएससी मुख्य रिजल्ट पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे समेत कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.

निशिकांत दुबे का ट्वीट
जेपीएससी पर बीजेपी का आरोप: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री को ट्विटर के माध्यम से कहा है कि मंत्रीमंडल के दो मंत्रियों के बेटे और बेटी ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है. यदि यह सही है तो बीजेपी झारखंड इसका प्रतिकार करेगी. यदि यह गलत है तो लोक सेवा आयोग को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को सही चीज बताना चाहिए. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि जेपीएससी के रिजल्ट में जमकर मनमानी और धांधली हुई है. योग्य बेरोजगारों की कीमत पर तीन-तीन मंत्रियों के बाल-बच्चे पास करा दिए गए हैं. उन्होंने यहां तक लिखा है कि छात्रों ने मुझे पहले भी बताया था कि रिजल्ट निकालने में भारी अनियमितता की तैयारी हो रही है. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने भी पूछा कि क्या यह सही है कि जेपीएससी परीक्षा में तीन मंत्री के बच्चे और दो मंत्री के करीबी के बच्चे तथा एक ही कमरे में बैठे 18 अभ्यर्थी पास हो गए हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री और जेपीएससी से इसे स्पष्ट करने को कहा है.
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details