झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस का पैंतरा, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

कांग्रेस ने सूबे में सत्ताधारी रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि रघुवर सरकार ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं किया है. इसलिए रघुवर सरकार को घर-घर जाकर अपने कामों को बताने का निर्णय लेना पड़ा, जो हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अगर रघुवर सरकार सही मायनों में जनता के लिए काम करती, तो यह कार्यक्रम नहीं चलाना पड़ता.

बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस ने बनाई रणनीति

By

Published : Sep 6, 2019, 2:28 PM IST

रांची: सत्तारूढ़ बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम की तोड़ को लेकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने 5 सदस्य कमिटी का गठन किया है. कमिटी राज्य सरकार की खामियों को चुनावी मुद्दा बनाएगी और जिस तरह से बीजेपी घर-घर रघुवर अभियान चलाएगी, उसी तरह से कांग्रेस जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को रखेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं किया है. इसलिए उन्हें घर-घर जाकर अपने कामों को बताने का निर्णय लेना पड़ा, जो हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अगर रघुवर सरकार सही मायनों में जनता के लिए काम करती, तो यह कार्यक्रम नहीं चलाना पड़ता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जनविरोधी नीतियों से परेशान है. उन मुद्दों को एक कमिटी के माध्यम से चुना जाएगा और फिर जनता के बीच रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: दुमका की जनता का मेनिफेस्टो

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 5 सदस्यीय कमिटी में रहने वाले वरिष्ठ नेताओं की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी का फोकस ऐसे मुद्दों पर रहेगा, जिससे जनता में खासा आक्रोश है. ऐसे मुद्दों को पार्टी ही आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए ढाल के रूप में पार्टी इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि लगातार राज्य में रघुवर सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है. ऐसे में कांग्रेस अपने गौरवशाली इतिहास और जनता के हित में किए गए कार्यों के साथ पार्टी के नीति सिद्धांत को रखने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details