रांची: मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने को उपलब्धि भरा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, नेता और पूरा संगठन अलग अलग तरीके से इसे प्रचारित कर रहे हैं. तो कांग्रेस ने इन आठ वर्षों में जनता से किए वादे पूरा नहीं होने को आधार बनाते हुए एक श्वेत पत्र को पत्रिका का रूप '08 साल..08 छल,भाजपा सरकार विफल' देकर जनता के बीच ले जाने की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें:13 जून को ईडी करेगा राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेस कर रही प्रदर्शन की तैयारी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस इस पत्रिका के माध्यम से पंचायत स्तर पर भाजपा सरकार की विफलता को ले जाएगी. ताकि जनता यह जान सकें कि कैसे इन आठ वर्षों में भाजपा की मोदी सरकार ने देशवासियों के साथ छल किया है.
किन किन मुद्दों पर है कांग्रेस का फोकस:कांग्रेस के द्वारा प्रकाशित मोदी सरकार के 08 साल, 08 छल में सबसे पहला छल महंगाई नहीं रोक पाने पर है. 01 अप्रैल 2014 को खाद्यान्न की कीमत (सरसों तेल,दूध,चावल,आटा,दाल) के मूल्य और 20 मई 2022 की कीमत की तुलना की गई है. इसमें बताया गया है कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार के नाम पर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने जनता से छल किया और इतनी महंगाई बढ़ी की जनता की कमर ही टूट गयी.
इसी तरह कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा दूसरा छल देश के युवाओं से करने का आरोप लगाया है और कहा है कि मोदी सरकार ने रोजगार देने की जगह युवाओं को बेरोजगारी और अंधपढ़ता के अंधकार में झोंका है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीसरे छल के रूप में भारत की अर्थव्यवस्था को 8 वर्षों में अर्श से फर्श लाने को मुद्दा बनाया है. कांग्रेस की ओर से प्रकाशित पत्रिका में बताया गया है कि वर्ष 2013-14 तक जहां देश की जीडीपी वृद्धि दर 8.36% थी वह वर्ष 2014-15 से वर्ष 2020 से 21 तक घटकर 4.75% रह गई और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 75 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है अब डॉलर 77.81₹ हो गया है.
कांग्रेस की ओर से प्रकाशित पत्रिका में मोदी सरकार का चौथा छल किसानों से किया गया बताया गया है. इसमें कहा गया है कि 08 वर्षो के मोदी सरकार में किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई, बल्कि किसानों का दर्द सौ गुना हो गए हैं. इसी तरह पांचवें छल में देश के वीर सैनिकों से किया छल बताया है जिससे कहा गया है कि सेना के करीब सवा लाख सैनिकों का पद खाली हैं, वन रैंक-वन पेंशन के नाम पर 30 लाख पूर्व सैनिकों के साथ धोखा किया गया है.
कांग्रेस की पत्रिका में छठे छल के रूप में देश मे साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को बिगाड़ने का आरोप है. कांग्रेस का आरोप है कि आठ वर्षों में मोदी सरकार में विकास का कोई काम नहीं हुआ बल्कि देश में सौहार्द का वातावरण खराब किया गया है. 80:20, शमशान, कब्रिस्तान, लाउड स्पीकर जैसे बातों से नफरत की खेती की जा रही है ताकि वोट की फसल काट सकें. कांग्रेस ने अपनी पत्रिका में सातवें छल के रूप में मोदी सरकार को पिछड़ा, ओबीसी, एससी, एसटी विरोधी बताया है और कई उदाहरण दिए हैं. वहीं आठवें छल के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरअंदाज करने और बॉर्डर पर चीन की गतिविधियों का जिक्र किया है.
अब कांग्रेस झारखंड इस तैयारी में है कि मोदी सरकार के आठ साल बेमिसाल के काट के रूप में इस पत्रिका को गांव और पंचायत स्तर पर पहुंचाया जाए इसकी तैयारी भी कांग्रेस ने शुरू कर दी है. कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि जनता कांग्रेस के आरोपों पर भरोसा नहीं करेगी, क्योंकि मोदी सरकार ने 08 वर्षो में 800 काम किये हैं. विश्व में एक शक्ति के रूप में भारत का सम्मान बढ़ा है और यही वजह है कि जनता अपना विश्वास और आशीर्वाद हर चुनाव में भाजपा को देती है.