रांची: कांग्रेस झारखंड (Jharkhand Congress) में अपने कई जिला अध्यक्षों को बदलेगी. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने संकेत दिए हैं. कुछ दिनों पहले बैठक के दौरान जिला अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष को नए सिरे से जिलास्तर पर संगठन तैयार करने को कहा था. राजेश ठाकुर जल्द ही नए सिरे से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करेंगे. लंबे समय से जिला अध्यक्ष पद पर काबिज नेताओं की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है.
इसे भी पढे़ं: बंधु तिर्की-लातेहार डीसी प्रकरण: रघुवर दास ने की डीसी को निलंबित करने की मांग, JPCC अध्यक्ष बोले- अधिकारियों को सुननी होगी बात
वहीं कुछ जिला अध्यक्षों को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली दौरे पर जाने से पहले कहा कि संगठन को मजबूत करने की जिमेदारी दी गई है. इस लिहाज से परिवर्तन जरूरी है.
दिल्ली दौरे पर राजेश ठाकुर
जिला स्तर पर कांग्रेस में बदलाव कई मायनों में जरूरी है. जिसकी जरूरत को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी समझ गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली दौरे पर हैं. उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में संगठन में बदलाव को लेकर राजेश ठाकुर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर सकते हैं. जिसके बाद जिला अध्यक्ष पर पार्टी निर्णय लेगी. वहीं प्रदेश में अभी कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष के साथ नई शुरुआत में जुटी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष भी सबको साथ लेकर चलते दिख रहे हैं. राज्य के सभी जिला अध्यक्षों के बदलने के संकेत पर प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि नए लोगों को भी पार्टी में अहम पद दिए जाएंगे. वर्तमान जिला अध्यक्षों को नए सिरे से दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी.