नई दिल्ली: झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. बीजेपी भी चुनाव तैयारी में मजबूती से लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा प्रस्तावित है. पीएम के दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने तंज कसा है.
'सरकार पूरे साल चुनाव प्रचार में ही लगी रहती है'
प्रणव झा ने कहा कि जब पीएम झारखंड आएंगे तो इस बार जनता सवाल पूछेगी कि झारखंड सरकार ने जितने वादे किए थे, उसमें से कितने पूरे किए? उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है, अफवाह के नाम पर मॉब लिंचिंग की घटना होती है और लोगों की हत्या कर दी जाती है, जो आरोपी होते हैं पुलिस उन पर कोई एक्शन नहीं लेती. पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहती है. उन्होंने कहा कि भुखमरी से लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार पूरे साल चुनाव प्रचार में ही लगी रहती है.