झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम के आग्रह पर कांग्रेस का बयान, कहा- इवेंट मैनेजमेंट बीजेपी की रही है नियति

पीएम मोदी के 5 अप्रैल को रात में दीया जलाने के आह्वान पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इवेंट मैनेजमेंट बीजेपी की नियति रही है.

Congress statement on PM's request
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव

By

Published : Apr 3, 2020, 8:28 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का देशवासियों से आह्वान किया है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी की नीयत इवेंट मैनेजमेंट कि रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री को इन सब से ऊपर उठकर बताना चाहिए कि सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए क्या कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः शिकायत मिलने पर दवा के थोक विक्रेता के यहां छापेमारी, जांच में पाई गई गड़बड़ी

मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि अगर मोमबत्ती, टॉर्च जलाने से कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सकता है तो हम निश्चित रूप से टॉर्च और मोमबत्ती जलाएंगे. लेकिन देश में कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने घरों में यह काम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि इवेंट मैनेजमेंट बीजेपी की नियति रही है. देश संकट में है ऐसे समय में इन सब से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि कितने राज्यों को उन्होंने सहायता दी है और आने वाले समय में कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की क्या तैयारी है. वहीं, 14 अप्रैल तक कोरोना से लड़ने के लिए क्या-क्या योजनाएं चलाई गई हैं. इन बातों को जनता के सामने रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री देश के नाम संदेश लेकर आते हैं ऐसी चीजों की चर्चा करते हैं जिससे कोरोना महामारी से निपटा नहीं जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details