रांची: प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड में हो रहे लगातार चुनावी सभा को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस फोबिया हो गया है. वह अपने भाषण में 100 से ज्यादा बार कांग्रेस का ही नाम लेते हैं. जिससे जनता ऊब चुकी है.
'ऊब चुके हैं लोग'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने मंगलवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर कहा कि उनके भाषण से लोग ऊब चुके हैं. क्योंकि झारखंड में रघुवर सरकार ने 5 वर्षों में क्या किया है वह जनता को बताने की बजाय वह सिर्फ कांग्रेस का नाम लेते हैं.
ये भी पढ़ें-तनाव में बॉस को गोली न मारें जवान, माहौल बनेगा फ्रेंडली, छुट्टियां भी मिलेंगी
'नहीं हुआ कोई काम'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जहां जनसभा को संबोधित किया वहीं 2 वर्ष पहले गंगा सेतु पुल का शिलान्यास किया गया था. लेकिन अब तक एक ईंट भी नहीं लग पाई है. उन्हें पहले बताना चाहिए कि उस पुल के निर्माण के लिए क्या कुछ काम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-रिम्स के ऑपरेशन थिएटर में घुसा पानी, कई सर्जरी बाधित
'जनता सिखाएगी सबक'
वहीं, उन्होंने बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इरफान अंसारी को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने का फैसला देश के सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है, तो राम मंदिर जरूर बनेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म पर देश को बांटना चाहती है, ऐसा झारखंड की जनता होने नहीं देगी. आने वाले 20 तारीख को अंतिम चरण के चुनाव में जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी.