रांची: झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के एकला चलो की राह अपनाने की बात सामने आने से विपक्षी खेमे में सरगर्मी तेज हो गयी है. आलम ये है कि महागठबंधन के लिए मरांडी को मनाने का दौर जारी हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बाबूलाल से उनके आवास पर मुलाकात की.
इस मुलाकात को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस की मंशा है कि विपक्षी एकता बरकरार रहे और उसी के लिए उन्होंने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि लगातार यह बातें आ रही थी कि बाबूलाल मरांडी अकेले चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इसी लिहाज से उनसे मुलाकात की गई है और सब कुछ ठीक-ठाक है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कुछ पेंच है, जिसे सुलझाने का काम किया जा रहा है और जल्द ही महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा की जाएगी.