झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने चलाया स्पीक अप टू सेव लाइव्स मूवमेंट, सभी को मुफ्त वैक्सीन की मांग

रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोशल मीडिया पर स्पीक अप टू सेव लाइव्स मूवमेंट चलाया गया. इस मूवमेंट के जरिए केंद्र सरकार से कांग्रेस ने वैक्सीन, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और जीवनरक्षक दवाइयों की व्यवस्था की मांग की गई.

Speak Up to Save Lives Movement of Congress on Social Media
कांग्रेस नेता

By

Published : May 12, 2021, 10:40 AM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर स्पीक अप टू सेव लाइव्स मूवमेंट चलाया गया. इसके माध्यम से केंद्र सरकार से सभी को वैक्सीन, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और जीवनरक्षक दवाइयों की व्यवस्था की मांग की गयी.

ये भी पढ़ें-मदद कर रही देवघर जिला कांग्रेस कमिटी, कंट्रोल रूम से मरीजों को मिल रही जानकारी-परामर्श

आम जनता की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाने की कोशिश

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू समेत पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों ने भी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर वीडियो अपलोड कर आम जनता की आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की.

गिनाई केंद्र सरकार की खामियां

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश में परिस्थितियां बहुत खराब चल रही हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की लापरवाही के कारण ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाइयों की व्यवस्था समय रहते नहीं हो पाई.

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद केंद्र सरकार को तैयारी का काफी वक्त मिला था. अभी भी केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से इंजेक्शन, ऑक्सीजन प्लांट और जीवन रक्षक दवाइयों समेत अन्य चिकित्सीय उपकरणों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. समय रहते अगर केंद्र सरकार की ओर से ये सारी व्यवस्था कर ली जाती तो आज देश में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं होती. सभी के जीवन को बचाना है अभी भी समय है. केंद्र सरकार समुचित कदम उठाए.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री की पहल पर एम्स और जिला के समन्वय के साथ टेली मेडिसिन सेवा होगी शुरू, 24×7 उपलब्ध रहेगी टीम

कांग्रेस की मांग मुफ्त में मिले वैक्सीन

इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आज इस कोरोना महामारी में कोई परफेक्ट इलाज नहीं है. इसमें एक वैक्सीन ही है जो लोगों को सुरक्षा दे सकती है, लेकिन इस पर भी केंद्र में बैठी सरकार राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी की यह मांग है कि कोरोना वैक्सीन सभी लोगों को मुफ्त में तेजी से लगाने का काम शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वैक्सीन के साथ सभी के लिए संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन, इंजेक्शन और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने में निष्पक्ष भाव से काम करें.

वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने राजधानी रांची के बापू वाटिका के सामने सोशल मीडिया पर लाइव स्पीक अप टू सेव लाइव्स मूवमेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था और अमेरिका समेत अन्य विकसित देशों की तरह बच्चों के लिए भी टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में पहल की जाए, क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह आशंका जतायी है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चे भी प्रभावित हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details