रांचीःभारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के एक साल के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अनंत ओझा और पुष्पा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की नाकामियों को सामने रखा.
विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन सरकार जल संसाधन विभाग में पूरी तरह से फेल हो गई है और 1 वर्ष का उत्सव मनाकर जनता के बीच फिर से भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस विभाग की बजटीय राशि का अक्टूबर 2020 तक एक रुपये भी खर्च नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लिए अरबों रुपए का प्रावधान किया, ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों के जीवन यापन में ठहराव ना आए और इस वैश्विक महामारी के कारण रुकी अर्थव्यवस्था का असर न पड़े. इसके लिए प्रावधान किए गए थे लेकिन झारखंड राज्य में इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया.
घड़ियाली आंसू बहाती है वर्तमान सरकार- अनंत ओझा
अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि जल संसाधन विभाग में वर्ष 2020 के अक्टूबर तक बजट की राशि का कितना खर्च किया गया है, जबकि पूर्व की रघुवर सरकार में बजट की राशि का ज्यादा से ज्यादा खर्च सिंचाई योजनाओं के लिए खर्च की गई थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सिंचाई सुविधा बहाल करने के लिए कई योजनाएं लाई गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से कई योजनाएं बंद कर दी गई या फिर उसे धीमा कर दिया गया. किसानों के नाम पर वर्तमान सरकार घड़ियाली आंसू बहाती है लेकिन किसानों के कल्याण के लिए सिंचाई योजनाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कहीं ना कहीं सरकार 1 साल के कार्यकाल में जल संसाधन विभाग में पूरी तरह से फेल हो गई है.