झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजद-जेएमएम के बीच उत्पन्न परिस्थितियों पर कांग्रेस ने राजद को दिलाई गठबंधन धर्म की याद - jpcc

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राजद को गठबंधन धर्म याद दिलाया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में राजद को गठबंधन के तहत सम्मान दिया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि बिहार में भी गठबंधन की पार्टियों को सम्मान मिलना चाहिए.

congress
कांग्रेस

By

Published : Oct 7, 2020, 7:37 PM IST

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को गठबंधन के तहत सीट नहीं मिलने के बाद उत्पन्न हुई परिस्थितियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राजद को गठबंधन धर्म याद दिलाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि राजनीति में सब कुछ संभव है. हो सकता है राजद झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें दे.

देखें पूरी खबर
प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में राजद को गठबंधन के तहत सम्मान दिया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि बिहार में भी गठबंधन की पार्टियों को सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी अंतिम समय नहीं होता है. कुछ भी हो सकता है, हो सकता है राजद जेएमएम को सीटें देने का निर्णय ले.

ये भी पढ़ें-JMM ने बोला बीजेपी पर हमला, लगाए भ्रष्टाचार के कई आरोप

वहीं कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राजद के अपने कोटे से झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें देने की बातें सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि राजद को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. क्योंकि जब झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए थे तो राजद को 7 सीटें दी गई थी और गठबंधन के तहत राजद को मंत्रिमंडल में भी जगह दिया गया है. ऐसे में जिस तरह से गुरु जी और हेमंत सोरेन ने राजद को 7 सीटें दी है, ऐसे में राजद को विचार करना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details