झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CWC में झारखंड के किसी नेता को जगह नहीं, आरपीएन सिंह बने रहेंगे प्रभारी - सोनिया ने किया कांग्रेस में बड़ा बदलाव

कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) और उसके केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण का नए सिरे से गठन किया है. हालांकि आरपीएन सिंह झारखंड के प्रभारी बने रहेंगे.

Congress Working Committee Reconstituted
सोनिया गांधी, आरपीएन सिंह

By

Published : Sep 11, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 11:01 PM IST

रांची: कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) और उसके केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण का नए सिरे से गठन किया है. इसे कांग्रेस में बड़ा फेरबदल मना जा रहा है. हालांकि एक बार फिर झारखंड की कमान आरपीएन सिंह को सौंपी गई है.

कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र
कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र

सोनिया ने कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया है. गुलाम नबी आजाद सहित कई बड़े नेताओं की महासचिव पद से छुट्टी कर दी गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को उनके महासचिव के पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने वाली 6 सदस्यीय समिति में रणदीप सुरजेवाला को शामिल किया गया है. पार्टी ने महासचिवों और प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है.

कांग्रेस के इस परिवर्तन के बाद गुलाम नबी आजाद सहित अंबिका सोनी, मोती लाल वोहरा और मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिवों की सूची से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही कई राज्यों में प्रभारी भी बदले गए हैं. सूत्रों के अनुसार, फेरबदल की इस नई कवायद में राहुल गांधी की टीम के नेताओं को खास जगह दी गई है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details