रांची: सरायकेला-खरसावां में तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में आए नए मोड़ के बाद कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि आखिर किन परिस्थितियों में सरकार और उनके अधिकारियों द्वारा शुरुआत में गलत जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को क्लीन चिट दी गई थी.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बुधवार को तबरेज अंसारी मामले में आए नए जांच रिपोर्ट पर कहा है कि पूरे देश ने तबरेज अंसारी के साथ हुई मारपीट की घटना को देखा था, लेकिन प्रारंभिक जांच में सरकार और उनके पदाधिकारियों द्वारा किन परिस्थितियों में गलत रिपोर्ट सामने लाया गया यह जांच का विषय है. क्योंकि मॉब लिंचिंग के मामले में झारखंड का नाम देश में धूमिल हो रहा है. ऐसे में उन्होंने सवाल किया है कि क्या सरकार और उनके अधिकारियों द्वारा जान बूझकर पहले हार्ट अटैक से मौत की बात सामने लाकर आरोपियों को क्लीन चिट दिया गया था. इन सभी मामलों की गहन जांच होनी चाहिए.