रांची: नए कृषि कानून का लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. विरोध में सोमवार को मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, विधायक राजेश कश्यप ट्रैक्टर में सवार होकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान नामकुम से रिंग रोड होते हुए सदाबहार चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मंत्री संबोधन करेंगे. सरकार ने कृषि कानून के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक कृषि कानून के बारे में पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
रांचीः कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे जनप्रतिनिधि
रांची के नामकुम में कृषि कानून के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाला. ट्रैक्टर पर सवार होकर मंत्री सहित कई विधायक विधानसभा के लिए रवाना हुए.
विरोध मार्च
लगभग सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक और मंत्री के नेतृत्व में ट्रैक्टर सवार होकर कृषि कानून का विरोध करते हुए विधानसभा पहुंचने का कार्यक्रम आयोजित किया. यह एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सहित प्रखंड के भी कार्यकर्ताओं ने एक विशाल विरोध मार्च निकालकर केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रही है.