रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ राज्य भर में 29 जून को विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम करेगी. इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा. इसके साथ ही 26 जून को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इन कार्यक्रमों की जानकारी कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दी.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन - petrol and diesel price in jharkhand
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ राज्य भर में 29 जून को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विरोध प्रदर्शन करेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि इसके साथ ही 26 जून को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव
ये भी पढ़ें-खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर
राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमत
वहीं, राज्य सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी करने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने जो पहले 22 प्रतिशत वैट रखा था, उसे ही लागू किया गया है.