झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन - petrol and diesel price in jharkhand

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ राज्य भर में 29 जून को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विरोध प्रदर्शन करेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि इसके साथ ही 26 जून को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Congress protests against increased price of petrol-diesel in ranchi, news of jharkhand Congress, News of petrol and diesel in Ranchi, रांची में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, झारखंड कांग्रेस की खबरें, रांची में पेट्रोल-डीजल की खबरें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव

By

Published : Jun 25, 2020, 3:38 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ राज्य भर में 29 जून को विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम करेगी. इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा. इसके साथ ही 26 जून को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इन कार्यक्रमों की जानकारी कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव
29 जून को विरोध प्रदर्शनरामेश्वर उरांव ने बताया कि आलाकमान के निर्देश के बाद कांग्रेस पार्टी भारत-चीन सीमा पर मारे गए जवानों को 26 जून को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. इसके तहत मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां मौन धारण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की सबसे कम कीमत होने के बावजूद केंद्र सरकार क्यों पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ा रही है, यह समझ से परे है. इसके खिलाफ 29 जून को राज्य मुख्यालय और सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा. साथ ही सभी प्रखंड में 30 जून से 4 जुलाई तक पेट्रोल-डीजल के खिलाफ कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 30 जून को हूल दिवस के मौके पर शहीद सिदो कान्हू को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर

राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमत
वहीं, राज्य सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी करने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने जो पहले 22 प्रतिशत वैट रखा था, उसे ही लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details