रांची: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को पूरे राज्यभर के पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में तख्ती लेकर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-74 के हुए लालू: तीन साल बाद राबड़ी आवास में जश्न, समर्थकों में उत्साह
इस विरोध में कांग्रेस के सभी नेता अलग-अलग समूहों में बंटकर पेट्रोल पंप पर जुटते दिखे. प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, संगठन प्रभारी रवीन्द्र सिंह, प्रवक्ता राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, कुमार राजा, आभा सिन्हा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह, सुनिल सिंह, राजेश चन्द्र राजू सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध में शामिल हुए.
बरियातु पेट्रोल पंप पर रामेश्वर उरांव ने किया प्रदर्शन
रांची स्थित बरियातु पेट्रोल पंप के सामने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है. देश की जनता को आर्थिक संकटों से उबारने के बजाय महंगाई बढ़ाकर देश की जनता को मारने का प्रयास कर रही है. सात साल पहले 2014 में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 145 डॉलर प्रति बैरल थी, उस वक्त देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 70 रुपये लीटर से नीचे थी, लेकिन आज जब क्रूड ऑयल की कीमत 73 डॉलर प्रति बैरल है, तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के करीब पहुंच गयी है. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से लगाये गये टैक्स को सीमित बताते हुए कहा कि ये राज्य की आमदनी का एकमात्र जरिया है.
बन्ना गुप्ता ने एचबी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एचबी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर नारेबाजी की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश की सरकार पेट्रोल और डीजल में 800 प्रतिशत टैक्स लगा रही है. अगर सरकार संवेदनशील होती तो टैक्स में कटौती कर सकती थी, जिससे जनता को फायदा पहुंचता. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने की मांग की. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मानस सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जब-जब देश की सत्ता संभाली तब-तब देशवासियों पर अतिरिक्त टैक्स बोझ लादकर जनता को कंगाल बनाने का काम करती आयी है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावों में बड़े-बड़े नारे देकर सत्ता में आने वाली भाजपा और मोदी का चालचरित्र जनता के सामने आ गया है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत रांची में 92.08 रुपए थी, जबकि डीजल के दर 91.58 रुपए प्रति लीटर थे. प्रति लीटर पेट्रोल डीजल पर राज्य सरकार को करीब 14 रुपये और केन्द्र सरकार को 34 रुपये की आय होती है.