रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र में लाए गए काले कानून के खिलाफ कांग्रेस की ओर से शनिवार को देशभर में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस क्रम में राजधानी रांची में भी सोशल डिस्टेसिंग को लेकर किसान सम्मेलन आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त, खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसान सम्मेलन को लेकर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. किसान सम्मेलन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आ रहे किसान नये काले कानून के प्रावधानों के खिलाफ संघर्ष पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें-'गंगे डॉल्फिन' के अस्तित्व पर मंडरा रहा गंभीर खतरा
बैठक में मौजूद पदाधिकारी
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, राजेश ठाकूर, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खलखो, नेली नाथन, डॉ तौसीफ, सन्नी टोप्पो, बेलस तिर्की, सुनील सिंह, राजेश चन्द्र राजू, उज्जवल प्रकाश तिवारी भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम स्थल का लिया गया जायजा
बैठक के बाद रामेश्वर उरांव ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और सम्मेलन की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा पूरे सम्मेलन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
झारखंड के कई कोने से आ रहे हैं किसान प्रतिनिधि
किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए सूबे के जिलों से किसान प्रतिनिधियों का पहुंचना शुरु हो गया है. कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन भी कराए जाएंगे और किसानों के दृष्टिकोण से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा. कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता किसान सम्मेलन में आ रहे किसान प्रतिनिधियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.