नई दिल्ली: सरायकेला मॉब लिंचिंग घटना की पूरे देश में चर्चा हो रही है. विपक्ष के द्वारा संसद में भी यह मामला उठाया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मॉब लिंचिंग मामले में मामले में राज्य सभा में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिले. लेकिन इसके लिए राज्य को बदनाम करने का हक किसी को नहीं है.
वहीं झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं होती हैं. इसमें भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के लोग शामिल रहते हैं. धीरज साहू ने कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग की जितनी भी घटनाएं होती हैं, उसमें आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलती. अभी कुछ दिन पहले झारखंड के रामगढ़ में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई थी उसमें बीजेपी के एक सांसद ने कहा था कि जो भी इसके आरोपी हैं मैं उनकी मदद करूंगा.