नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है, जम्मू, कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बना दिया गया है. लद्दाख को भी केंद्र शासित राज्य बना दिया गया है. जम्मू, कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है. धारा 370, आर्टिकल 35A को भी समाप्त कर दिया गया है. धारा 370 के जरिए जो विशेषाधिकार मिलते थे वह अब खत्म हो गए हैं. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर हमला बोला है.
केंद्र सरकार के इस फैसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह देश का एजेंडा नहीं है, संघ का एजेंडा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. इस तरह का फैसला लेने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है, लेकिन बिना कुछ सोचे समझे यह निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार ने एक बार भी नहीं सोचा कि इसके अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिणाम क्या हो सकते हैं.