रांची: राजधानी के हिनू चौक के पास मंगलवार को हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें युवा कांग्रेस नेता चंदन सिंह द्वारा अभिषेक राज सिंह नाम के युवक से मारपीट की गई है. जिसमें उसके कपड़े उतारकर उसकी पिटाई की गई है. वह नग्न अवस्था में माफी मांगता दिखाई दे रहा है.
रांची: कांग्रेस नेता की दबंगई, युवक से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल - video viral of congress leader
रांची में कांग्रेस नेता की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. युवा कांग्रेस नेता चंदन सिंह द्वारा अभिषेक राज सिंह नाम के युवक से मारपीट की गई है. वहीं पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
बता दें कि मामले में दोनों ओर से डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक ओर से धुर्वा बस स्टैंड के समीप के रहने वाले कमलेश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा है कि उनके बेटे अभिषेक राज के साथ चंदन सिंह, गोलू सिंह सहित आठ से दस अन्य युवकों ने मिलकर पीटा है. जबकि दूसरी ओर से चंदन के पिता उमा सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा है कि अभिषेक राज ने उनके बेटे चंदन सिंह के साथ मारपीट की है.
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां से शुरू की थी उज्ज्वला योजना, अब वहीं उठ रहा 'धुआं'
वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. हालांकि डोरंडा थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण ने कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.