झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा- राज्य में वर्तमान राजनीतिक हालात के लिए बीजेपी जिम्मेदार - Ranchi news

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने के लिए धन पशु रांची पहुंच चुके थे. इसलिए संभावित खतरा को देखते हुए यूपीए के मंत्री और विधायकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है.

Congress leader Bandhu Tirkey
कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

By

Published : Aug 31, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 7:33 PM IST

रांचीःझारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राज्य में वर्तमान राजनीतिक हालात के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने के लिए धन पशु रांची पहुंच चुके थे. इसलिए संभावित खतरा को देखते हुए यूपीए के मंत्री और विधायकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Political Crisis: सीएम को कह दिया मुझे नहीं जाना रायपुर, लोबिन हेंब्रम का अपनी ही सरकार पर आक्रमण


बंधु तिर्की ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब पार्टी का आदेश होता है तो वह मानना होता है. हमारी पार्टी नेतृत्व का फैसला हुआ, वह मंत्री और विधायक पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी है, तब से भाजपा सरकार को अस्थिर करने पर तुली है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है. इस लोकप्रियता को भाजपा पचा नहीं पा रही है. बीजेपी गलत नैरेटिव सेट कर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम किया जा रहा है. भाजपा व्यापारियों की पार्टी है. इसलिए प्रिकॉशनरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक यूपीए में हैं, जिनका जीभ मंत्री बनने के लिए लपलपा रहा है. उन्हें संयम रखने की जरूरत है. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड की राजनीति अलग तरह की है. लेकिन भाजपा ने वातावरण खराब कर दिया है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पार्टी को जवाब देने के लिए महागठबंधन तैयार है और सही समय पर मुकम्मल जवाब देंगे.

Last Updated : Aug 31, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details