झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के चयन और गठबंधन पर चर्चा - महागठबंधन को लेकर चर्चा

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में चुनाव समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में सभी जिलों से आए उम्मीदवारों के संभावित नाम पर चर्चा की गई और नामों को शॉर्टलिस्ट कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा गया.

कांग्रेस की बैठक

By

Published : Nov 4, 2019, 6:28 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन समेत महागठबंधन को लेकर चर्चा की गई. सोमवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में समिति के सभी सदस्यों की मौजूदगी में बैठक हुई.

देखें पूरी खबर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की गई. जिसमें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, धीरज साहू, गीता कोड़ा, प्रदीप बलमुचू, सुबोधकांत सहाय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, फुरकान अंसारी, कुमार गौरव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान 35 सदस्यीय समिति ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें-AJSU में शामिल होंगे MLA कुशवाहा शिवपूजन मेहता, हो सकते हैं NDA के प्रत्याशी

बैठक में सभी जिलों से आए उम्मीदवारों के संभावित नाम पर चर्चा की गई. जिसके बाद नामों को शॉर्टलिस्ट कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा गया. जहां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details