रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन समेत महागठबंधन को लेकर चर्चा की गई. सोमवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में समिति के सभी सदस्यों की मौजूदगी में बैठक हुई.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की गई. जिसमें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, धीरज साहू, गीता कोड़ा, प्रदीप बलमुचू, सुबोधकांत सहाय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, फुरकान अंसारी, कुमार गौरव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान 35 सदस्यीय समिति ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपनी बात रखी.