रांची: बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे.
बेरमो विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए कांग्रेस के अनूप सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, कई नेता रहेंगे मौजूद
बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अनूप सिंह 14 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान कई नेता मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इस दौरान पार्टी के नेता संबंधित क्षेत्र में ही कैंप कर एक-एक मतदाता तक पहुंचेंगे.
ये भी पढ़े-देवघर के बैद्यनाथ धाम में आज से 1 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन, भक्तों में खुशी
उन्होंने कहा कि बेरमो विधानसभा सीट से दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह का चार दशक से भी पुराना नाता रहा है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी क्षेत्र के मतदाताओं ने राजेंद्र प्रसाद सिंह को ही जिता कर विधानसभा में भेजा था लेकिन उनके असमय निधन से क्षेत्र के मतदाताओं में शोक और दुःख व्याप्त है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. उन्हें सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है. जिस तरह से साल 1985,1990, 1995, 2000, 2004, 2009 और 2019 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र प्रसाद सिंह को जीत मिली थी. पार्टी का भरोसा है कि जनता अनूप को अपना समर्थन देगी.