झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Politics: महंगाई पर रार, बीजेपी सरकार पर उंगली उठाने के बजाए जनता की भलाई के लिए करें राजनीति- कांग्रेस - Bharatiya Janata Party

महंगाई का मुद्दा (Inflation Issue) देशभर में जोर पकड़ रहा है. झारखंड में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिलावार कार्यक्रम चलाकर पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की बढ़ी कीमत और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है. इसको लेकर झारखंड में कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने नजर आ रही है.

congress-and-bjp-doning-politics-over-inflation-in-jharkhand
राजनीति

By

Published : Jul 18, 2021, 5:24 PM IST

रांचीः वर्तमान समय में महंगाई सबसे ज्वलंत मुद्दा है. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. जबकि विपक्ष दल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की ओर से झारखंड के दूसरे मुद्दों पर हेमंत सरकार पर कटाक्ष की जा रही है. इसको लेकर झारखंड की महागठबंधन सरकार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें-Jharkhand Politics: बाबूलाल पर गरम JMM: कहा- भ्रम के बाजार में भ्रम बेच रहे बाबूलाल

झारखंड कांग्रेस ने इसको लेकर झारखंड बीजेपी को निशाने पर लिया है. रांची में प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने कहा कि झारखंड की विपक्षी दल बीजेपी, जिसकी झारखंड में सबसे ज्यादा सांसद हैं और केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार है. उनकी ओर से महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दे को छोड़ अन्य मुद्दों को लेकर झारखंड की गठबंधन सरकार पर हमला किया जा रहा है. जबकि इस महंगाई के दौर में रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है.

देखें पूरी खबर
पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि की वजह से महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपए के पार होने की वजह से अन्य वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ गई हैं. जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस आंदोलन चला रही है, ताकि केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल कर सके. जबकि प्रदेश की विपक्षी दल भाजपा महंगाई के मुद्दे को छोड़कर प्रदेश सरकार को अन्य मुद्दों से घेरने में लगी हुई है. बीजेपी के विधायक दल के नेता कभी राज्य के डीजीपी के मामले पर बोलते हैं तो कभी प्रदेश अध्यक्ष पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं.प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का सीधे तौर पर कहना है कि विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को सभी बातों पर हल्की बयानबाजी करना शोभा नहीं देता है, इस बात को उन्हें समझना होगा. वह 19 साल पहले मुख्यमंत्री थे, पर अभी विपक्ष के अवैध नेता हैं उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी कहीं ना कहीं राजनीति में सुप्रीम कोर्ट को लाने का प्रयास कर रहे हैं, जो सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- BJYM का अनोखा प्रदर्शनः सड़क पर फोड़ा हेमंत सरकार के पापों का घड़ा


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा की ओर से लगातार सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर मीडिया में बने रहने के लिए भाजपा घड़ा फोड़ रही हैं तो कांग्रेस उन्हें घड़ा भेंट स्वरूप सौंपेंगी, कम से कम कुम्हारों का तो कुछ भला हो जाएगा. बाबूलाल को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी करने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने झोली भर-भरकर उनकी पार्टी के लोगों को संसद में भेजा है. लेकिन आज भाजपा झारखंड की जनता के साथ ही सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार देने की बात करते आए थे, पर राज्य के युवाओं को रोजगार नहीं मिला. उन्होंने भाजपा को सलाह दी है कि वास्तविक मुद्दे पर झारखंड के लोगों का भला कैसे हो, उस दिशा में उनको राजनीति करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details