रांची: झारखंड हाई कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एनपी सिंह के निधन पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शोक सभा आयोजित की गई. इसमें हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, रजिस्ट्रार जनरल और अधिवक्ता शामिल हुए. सभी ने पूर्व न्यायाधीश के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. शोक सभा की समाप्ति के बाद अदालत में सभी प्रकार के न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए गए.
पूर्व न्यायाधीश एनपी सिंह के निधन पर हाई कोर्ट में शोक सभा हुई, सभी न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने परिवार के प्रति जताई संवेदना
झारखंड हाई कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एनपी सिंह के निधन पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शोक सभा आयोजित की गई. इसमें हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, रजिस्ट्रार जनरल और अधिवक्ता शामिल हुए.
पूर्व न्यायाधीश एनपी सिंह
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एनपी सिंह का निधन 21 जुलाई को पटना में उनके आवास पर हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. उनके पुत्र सुधीर कुमार सिंह पटना हाई कोर्ट में वर्तमान में न्यायाधीश हैं.