झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खरीफ की बीज खरीदने के लिए मांगा जा रहा 8% कमीशन, कृषि मंत्री ने दिए जांच के आदेश - रांची लैम्पस

रांची में खरीफ की बीज खरीदने के लिए कमीशन मांगा जा रहा है. इसको लेकर मिली शिकायतों पर प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जांच के आदेश दिए हैं.

Commission being sought for purchase of kharif seeds in Ranchi
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : May 23, 2021, 7:05 PM IST

रांचीः झारखंड में खरीफ की बीज खरीद में कमीशन का खेल चल रहा है. इसको लेकर सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख को लैंप्स पैक्स के कई अध्यक्ष ने जानकारी दी है. खरीफ की बीज की खरीद के लिए जो ड्राफ्ट लगाए जा रहे हैं, उसमें 8% कमीशन के साथ राशि मांगी जा रही है, जो कमीशन लैंप्स पैक्स का होता है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में खाद की कालाबाजारी पर तनी कृषि मंत्री की भौंह, टास्क फोर्स गठन कर कार्रवाई के दिए निर्देश

मंत्री बादल ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने अविलंब सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मृत्युंजय वर्णवाल को निर्देश दिया है. राज्य स्तर पर सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी से रिपोर्ट लें कि लैम्पस पैक्स की ओर से 8% राशि काटकर जमा की जा रही है या नहीं. इस कोरोना महामारी में अगर एनएससी की ओर से 8% राशि जोड़ कर ली जा रही है तो यह उचित नहीं है. पूर्व के वर्षों में भी अगर लैम्प्स पैक्स की ओर से उनको मिलने वाली कमीशन की राशि डीडी के माध्यम से एनएससी को दे दी गई है तो वह राशि भी लैम्प्स-पैक्स को अब तक वापस मिली हैं या नहीं, इसकी भी विस्तृत रिपोर्ट दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details