झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ठंड से जम गई रांची! बेड़ो में दिखी बर्फ की चादर - तापमान में गिरावट

मौसम फिर एक बार बेहद सर्द हो चुका है. बारिश और बादल की वजह से लोग दिन भर कांपने को विवश हैं. वहीं बादल हटने के साथ ही एक बार ठिठुरने को विवश दिखाई दे रहे हैं. ठंड की वजह से जनजीवन का बुरा हाल है. वहीं कई इलाकों में पाला गिरने से बर्फ भी जम गई.

Cold in Ranchi, Meteorological Department Ranchi, snow, temperature in jharkhand, रांची में ठंड, मौसम विभाग रांची, बर्फ, तापमान में गिरावट
बर्फ की चादर

By

Published : Dec 28, 2019, 9:02 AM IST

रांची: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द हवा ने लगातार पांचवें दिन भी झारखंड को सिहराया. हवा की कनकनी से पूरे प्रदेश के लोग सिहर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

फसलों को भी भारी नुकसान
इससे राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों का तापमान तेजी से नीचे गिरा है. धूप में भी लोगों को कनकनी का अहसास हो रहा है. वहीं रात में पाला गिरने से जमीन सफेद चादर यानी बर्फ में तब्दील हो गई गई है. इससे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें-पति-पत्नी और बेटे ने लगाया बैंक को करोड़ों का चुना, सीबीआई ने दर्ज की FIR

जगह-जगह अलाव
तापमान में लगातार गिरावट के बाद लोग घरों में ही दुबके हैं. सड़कों पर आवागमन काफी कम देखने को मिल रहा है. लोग जगह-जगह अलाव व्यवस्था करके ठंड में राहत पाने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details